शासन-प्रशासन, मीडिया एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कोरोना महामारी से बचाव संबंधी जानकारी के बाद भी अनेक ग्रामीण सावधानी नहीं बरत रहे हैं, जबकि अधिकांश लोग बचाव के लिए प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं।
समीपस्थ ग्राम भटभेरा एवं स्थानीय इंदिरा आवास मोहल्ले में हैंडपंप से पानी भरते, दरवाजे पर आए फेरी वालों से सब्जी खरीदते समय भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे हैं। मुड़पार की महिला ग्राम संगठन एवं बुड़गहन की जनमित्र कल्याण संस्था के सदस्य मास्क का वितरण करते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं समीपस्थ ग्राम टेकारी में शासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से मना करने के बावजूद ग्रामीणों द्वारा हजामत करवाई जा रही है जो सुरक्षा की दृष्टि से पूर्णता गलत है।