अब ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी पुलिस, बेवजह घूमने वालों के जब्त किए जाएंगे फोन

 राजधानी में प्रतिबंध के बावजूद घरों के बाहर जमावड़ा लगाकर बैठने वालों का पता अब ड्रोन से लगाया जाएगा। ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस देखेगी कि किस इलाके में कौन-कौन बेवजह घूम रहा और कौन घर के बाहर बैठे हैं। पूरा लोकेशन देखने के बाद पुलिस घेरेबंदी कर वहां छापा मारेगी। कानून न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ उनका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा। पांच दिन बाद चेतावनी के साथ मोबाइल लौटाया जाएगा।



पुलिस अफसरों ने इसके लिए 25 ड्रोन कैमरे किराए पर ले लिए हैं। शनिवार सुबह से कैमरे की मदद से निगरानी की जाएगी। पुराने शहर और गली मोहल्लों वाले इलाके में सबसे ज्यादा शिकायतें हैं। इनका पता लगाने के लिए शहर को 20 सेक्टरों में बांटा गया है। यहां पर रोज सुबह-शाम ड्रोन उड़ाकर नजर रखी जाएगी। ड्रोन की मदद से हर इलाके का वीडियो और फोटो लिया जाएगा। उन फुटेज और वीडियो को देखकर पुलिस उन घरों की आसानी से पहचान करेगी और उनके ऊपर प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया जाएगा। फुटेज के आधार पर तुरंत वहां फोर्स भी भेजी जाएगी, ताकि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें।



एसएसपी शेख आरिफ हुसैन ने बताया कि सड़कों के बाद अब गली-मोहल्ले में फोर्स को घुसाया जा रहा है, क्योंकि सड़कों पर सख्ती होने के बाद अब लोग घरों के बाहर जमावड़ा लगाने लगे हैं। इलाकों में झुंड लगाकर बैठे रहने की शिकायतें हैं, जबकि उन्हें घरों से बाहर निकलने से मना किया गया है। शहर में अभी धारा 144 लागू है। इसके बाद भी लोग घरों से बाहर आ रहे हैं, इसलिए अब हाईटेक तरीके से निगरानी की जाएगी।


300 कैमरों से होगी निगरानी
प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मल्टीलेवल पार्किंग के ऊपर आईटीएमएस के कंट्रोल रूम दक्ष में बैठकर शहर पर नजर रखे हुए हैं। आईटीएमएस के तहत शहर के 55 से ज्यादा चौक-चौराहों पर 300 से ज्यादा हाईटेक कैमरा लगा हुआ है। कैमरे से शहर पर आने-जाने वालों की निगरानी की जा रही है, जो लोग झुंड में सड़कों घूमते मिल रहे हैं। उनके गाड़ियों नंबर के आधार पर जानकारी निकाली जा रही हैं। लाउडस्पीकर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।



बाहर बैठे लोगों का फोन होगा जब्त
सड़कों पर बिना कारण घूमने वालों की पुलिस बाइक-कार जब्त कर रही है। हालांकि 48 घंटे बाद बिना कार्रवाई वाहन छोड़ा जा रहा है। अब गाड़ी के साथ लोगों का मोबाइल भी जब्त किया जाएगा। मोबाइल फोन भी पांच दिनों तक थाने में रखा जाएगा। फिर लौटा दिया जाएगा। वहीं घरों के बाहर बैठे लोगों का मोबाइल जब्त करने की तैयारी हैं। पुलिस ने आदेश दिया है कि घरों के बाहर या गलियों में झुंड लगाकर बैठे लोगों का मोबाइल जब्त किया जाएगा। ऐसे लोगों पर केस भी दर्ज किया जा सकता है।